Uncategorized

प्रेशान हो कर पत्नी ने की खुदकुशी, भाजपा नेता पर FIR दर्ज

Frustrated wife committed suicide, FIR registered on BJP leader

जालंधर – जालंधर में भाजपा नेता पर पुलिस ने FIR दर्ज कर दी है। भाजपा नेता दी पत्नी ने उस से प्रेशान हो के खुदकुशी कर ली थी, बताया जा रहा है कि जालंधर कैंट में रहने वाले भाजपा नेता भरत अटवाल उर्फ जौली जिस की शादी तकरीबन 7 महीने पहले हुई थी कि पत्नी ने बीती रात खुदकुशी कर ली, म्रत्का की पहचान सुनैना के रूप में हुई है जिसके परिवारिक मैंबरों के ब्यान पर पुलिस ने म्रत्का के पति जौली, शोभा राम, सोनिया, मोनिका, मनीषा, जपजी सुख के खिलाफ थाना कैंट में धारा BNS 80,3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button