बठिंडा के गांव दूनेवाला में भारत माला प्रोजेक्ट अब भारत माला विवाद बन गया है। दुनेवाला गांव में पंजाब पुलिस और किसानों के बीच विवाद जारी है। दोनों पक्ष जमीन पर कब्जा करने पर अड़े हुए हैं, कल हुई झड़प के बाद जहां किसान अभी भी डटे हुए हैं, वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी पूरी तरह से तैयार खड़ा है। हालांकि खबर यह भी है कि कल हुई झड़प के बाद आज किसानों और प्रशासन के बीच मामले को सुलझाने के लिए बैठक हो सकती है।
बता दें कि डुनेवाला गांव में किसान जमीन की सही कीमत की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि अन्य किसानों की तरह इन किसानों को भी जमीन की कीमत मिलनी चाहिए। लेकिन प्रशासन ने पुलिस के नेतृत्व में गांव की जमीन का अधिग्रहण कर लिया था, जिस पर किसानों ने गांव में एकत्र होकर विरोध जताया। इस बीच किसानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई, इस दौरान कई किसान और पुलिस कर्मी भी घायल हो गए।
शनिवार को पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प के बाद घायल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान के आधार पर एक दर्जन किसान नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बठिंडा के संगत मंडी थाने में जोगिंदर सिंह उगराहां, झंडा सिंह जेठूके, शिंगारा सिंह मान, हरजिंदर सिंह बग्गी, हरजिंदर सिंह घराचों और अजीपाल घुड़ा समेत 250 से 300 किसानों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है।
हालांकि खबर है कि बीते दिन की तीखी झड़प के बाद मामले को सुलझाने के लिए प्रशासन और किसानों के बीच बैठक हो सकती है। लेकिन पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने और पर्चा दर्ज करने को लेकर किसानों में गहरा गुस्सा है। इसे देखते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने भी आज एक बड़ी सभा कर एक निश्चित स्थान पर पहुंचने का ऐलान किया है।
वहीं किसानों के ऐलान के बाद पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम शुरू कर दिए हैं और किसानों को रोकने के लिए दूसरे जिलों से भारी फोर्स बुलाई गई है।