डल्लेवाल ने 26 को आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की
भारतीय किसान यूनियन सिद्धुपुर के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवंबर से भूख हड़ताल पर जाने का एलान किया हैं। यह निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा पर आधारित दो प्रमुख मंचों द्वारा लिया गया है, जो पटियाला जिले के अंतर्गत शंभू और ढाबीगुजरान गांवों में स्थित सीमाओं पर नौ महीने से चल रहे किसान मोर्चा का नेतृत्व कर रहे हैं। और खास तौर पर खुद जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि अगर इस दौरान उनकी मौत हो जाती है तो उनके परिवार वाले और साथी किसान उनके शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और उसके बाद अगला नेता आमरण अनशन पर बैठेगा. ऐसे में आमरण अनशन का यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार किसानों की सभी मांगें नहीं मान लेती. गौरतलब है कि दिल्ली में किसान मोर्चा के दौरान मानी गई मांगों को लागू कराने के उद्देश्य से जब गैर राजनीतिक किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसान दिल्ली जा रहे थे तो हरियाणा सरकार ने अपनी सीमाएं बंद कर दीं. शंभू और ढाबीगुजरान में मजबूत बैरिकेडिंग के कारण किसानों को आगे बढ़ने से रोका गया. इस तरह इन दोनों बॉर्डर के साथ-साथ कुछ अन्य बॉर्डर पर भी किसान 13 फरवरी 2024 से डेरा डाले हुए हैं.