जालंधर

इसी हफते मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, पंजाब में इन ज़िलों में पड़ेगी भारी बारिश

This week we will get relief from the hot summer, heavy rain will fall in these districts of Punjab

Water flowing along the street curb during heavy rain. Close up of splashing raindrops and air bubbles.

पंजाब में एक बार फिर गरमी का कहर लोगों पर बरस रहा है। उमस भरी गरमी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। मानसून भी अभी तक पूरी तरह से बरस नहीं रहा है जिस के कारण लोगों को उमस भरी गरमी में दिन गुज़ारने पड़ रहे हैं। वहीं मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि आने वाले दिनों में इस उमस भरी गरमी से राहत मिलेगी और मानसून पूरी तरह से बरसेगा। जिससे लोगों को इस उमस भरी गरमी से राहत मिलेगी।
पंजाब में आज से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी मालवा से सटे जिलों में बारिश के आसार हैं। लेकिन यह बारिश कुछ जिलों तक ही सीमित रहेगी। अनुमान है कि 12 तारीख को अधिकतम जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, कल शाम अमृतसर में बारिश हुई, जबकि बाकी पंजाब सूखा रहा और राज्य के औसत तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई।

मौसम विभाग ने आज पंजाब में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, नवांशहर, मानसा, बठिंडा, मुक्तसर, फरीदकोट और फाजिल्का में बारिश के आसार हैं। हालांकि बारिश की संभावना 25 से 50% ही है। जबकि 12 जुलाई को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीते बुधवार शाम को पंजाब के अमृतसर में अचानक बारिश शुरू हो गई। कुछ देर तक हुई बारिश ने यहां के तापमान को पिछले दिन के मुकाबले करीब 1 डिग्री कम कर दिया। यहां 23 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं फिरोजपुर में भी 0.5 मिमी दर्ज की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button