होशियारपुर : विधान सभा हलका चबेवाल के उपचुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। 15 राउंड में हुए वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इशांक कुमार चैबेवाल 28690 वोटों से जीत गए हैं।
इशांक कुमार चैबेवाल को कुल 51904 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत कुमार दूसरे स्थान पर रहे हैं और उन्हें 23214 वोट मिले हैं और बीजेपी तीसरे स्थान पर रही है। बीजेपी प्रत्याशी सोहन सिंह जेलाल को 8692 वोट मिले हैं।
बता दें कि चबेवाल विधानसभा सीट पर 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे और 20 नवंबर को हुए मतदान के दौरान 53.43 फीसदी वोट पड़े थे।वोटों की गिनती 15 राउंड में हुई। चबेवाल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार चबेवाल, कांग्रेस के उम्मीदवार रणजीत कुमार और भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री सोहन सिंह जेलल ने चुनाव लड़ा।