Uncategorized
ननकाना साहिब जा रहे एक हिंदू तीर्थयात्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई

गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व समारोह में शामिल होने के लिए ननकाना साहिब जा रहे एक पाकिस्तानी हिंदू तीर्थयात्री की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सिंध प्रांत के लरकाना शहर के रहने वाले राजेश कुमार अपने दोस्त और एक रिश्तेदार के साथ कार से लाहौर से ननकाना साहिब जा रहे थे, तभी लाहौर से करीब 60 किलोमीटर दूर मनानवाला-ननकाना साहिब रोड पर 3 लुटेरों ने उन्हें रोक लिया. पुलिस के मुताबिक, बंदूकधारियों ने तीनों से 4,50,000 पाकिस्तानी रुपये और ड्राइवर से 10,000 पाकिस्तानी रुपये छीन लिए. जब कुमार ने विरोध किया तो लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी और भाग गये।