बरनाला : विधानसभा हलका बरनाला का उपचुनाव कांग्रेस ने जीत लिया है। कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने 2157 वोटों से जीत हासिल की है।यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे थे, लेकिन चौथे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 360 वोटों से आगे हो गए और यह बढ़त लगातार बढ़ती गई। अब 16 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 2157 वोटों से जीत गए हैं।
यहां से कांग्रेस उम्मीदवार काला ढिल्लों को 28,226 वोट, आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल को 26079 वोट, बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 17937 वोट और आजाद उम्मीदवार गुरदीप बाथ को 16893 वोट मिले।