नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान उन पर हमला करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी की साजिश को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि केजरीवाल पर हमला बीजेपी के गुंडों ने किया है। इस हमले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि आज दिल्ली की जनता को इस बात का सबूत मिल गया है कि बीजेपी की गंदी राजनीति किस हद तक झुक सकती है। उधर, बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ है, बल्कि ये जनता का विरोध सामने आ रहा है।
हमले को लेकर आतिशी ने कहा, ‘आज बीजेपी ने विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला किया। पहले अरविंद केजरीवाल पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया, गिरफ्तार किया, इंसुलिन बंद कर जान से मारने की साजिश रची और जब कोर्ट ने रिहा कर दिया तो भाजपा के गुंडे हमला कर रहे हैं।