नई दिल्ली : जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर 1,11,11,111 रुपये का इनाम रखने वाले खत्री करणी सेना प्रमुख राज शेखावत ने अब कहा है कि उनकी जान को खतरा है। शेखावत ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनके नाम पर सुपारी दी है। लॉरेंस बिश्नोई का मुकाबला करने वाले पुलिसकर्मी को इनाम देने की घोषणा कर सुर्खियों में आए शेखावत ने आरोप लगाया है कि बिश्नोई गिरोह ने बिहार में उनके नाम पर ठेका दिया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनके मन में कोई डर नहीं है।
राज शेखावत ने हाल ही में घोषणा की थी कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का सामना करेगा तो उनकी संस्था उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम देगी। अब उन्होंने कहा है कि खत्री करणी सेना उस पुलिसकर्मी के परिवार का भी पूरा ख्याल रखेगी और हर जरूरत को पूरा करेगी।