जालंधर : जालंधर के मशहूर पिज्जा कुल्हड़ दंपत्ति के खिलाफ निहंगों ने एक बार फिर अपना विरोध दर्ज कराया है। निहंग मान सिंह अकाली ने कहा कि कुल्हड़ पिज्जा हाईकोर्ट की शरण में पहुंचा और सुरक्षा की मांग की। ऐसे में पगड़ी को कलंकित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
मान सिंह अकाली ने कहा कि जेलें हमारे लिए बनी हैं। हाईकोर्ट ने सुरक्षा के आदेश दिए हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम मैदान छोड़ देंगे। निहंग सिंह अकाली ने कहा कि अगर कोई ज्यादा हरकत करेगा तो या तो हम नहीं या वो नहीं। आप दोनों का जो जीवन है उसे निजी रखें और इसे बाहरी लोगों को न दिखाएं। बता दें कि हाईकोर्ट ने कुल्हड़ पिज्जा दंपत्ति को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए थे और पंजाब पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
निहंगन के विरोध के बाद इस जोड़े ने रविवार को अपना एक वीडियो जारी किया। जिसमें कपल ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब जाएंगे और वहां अपनी अर्जी लगाएंगे। सहज ने कहा था कि श्री दरबार साहिब पहुंचकर वह पूछेंगे कि पगड़ी पहनेंगे या नहीं लेकिन अगर मैं गलत हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए। वीडियो में सहज की पत्नी गुरप्रीत भी मौजूद थीं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसके बाद निहंग बाबा मान सिंह ने फिर से एक नया वीडियो जारी किया है। सहज ने आरोप लगाया कि जहां भी मेरे और मेरे परिवार के साथ गलत हो रहा है, वहां हमारी बात सुनी जानी चाहिए। सहज ने आगे कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा।