अमृतसर : पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद नवजोत सिद्धू ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखते हुए कहा है कि वह 9 नवंबर को धन्यवाद देने के लिए बाबा नानक के पवित्र स्थान गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जा रहे हैं।
सिद्धू ने कहा कि इस दौरान उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू, बेटी और दोस्त भी उनके साथ रहेंगे। यहां यह भी बता दें कि कैंसर से लंबी लड़ाई जीतने के बाद नवजोत कौर सिद्धू अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और अब उन्होंने अपनी राजनीतिक गतिविधियां भी शुरू कर दी हैं जिसके चलते वह पिछले दिनों बीजेपी नेता तरणजीत सिंह संधू से मिलने पहुंचे थे जहां उन्होंने अमृतसर के विकास के मुद्दे पर चर्चा की। नवजोत कौर सिद्धू के ठीक होने के बाद सिद्धू गुरु घर में धन्यवाद के लिए भी जा रहे हैं।