जालंधर: जालंधर में बिजली बोर्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, जालंधर के बस्ती बावा खेल मुख्य मार्ग के पास बिजली का खंभा कई दिनों से बिजली की तारों के सहारे लटका हुआ है। वहीं बिजली विभाग की ओर से इसे ठीक करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पोल लटक जाने से स्थिति ऐसी हो गयी है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों को इस लटकते बिजली पोल को ठीक कराना चाहिए, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके।
बता दें कि हाल ही में लधेवाली फ्लाईओवर के पास चौगिट्टी चौक से दूध लेकर घर जा रही 10 साल की बच्ची सीढ़ियों से नीचे उतरी तो बिजली की तारों की चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस गई। जिसे उसके पीछे आ रही 2 लड़कियों ने डंडे की मदद से खींचकर डॉक्टर के पास पहुंचाया। हादसे में बच्ची का हाथ और गला बुरी तरह झुलस गया ।