बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिश्नोई गैंग से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। दरअसल लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस के चचेरे भाई ने कहा कि बिश्नोई समाज लॉरेंस के साथ मजबूती से खड़ा है।
इस बीच बिश्नोई समाज ने सलमान खान-सलीम खान का पुतला फूंका है। उन्होंने सीनियर खान के उस बयान पर नाराजगी जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि काला हिरण शिकार मामले में उनका बेटा ‘निर्दोष’ है। उन्होंने कभी कॉकरोच को नहीं मारा। ऐसे में बिश्नोई समाज ने एक्टर और उनके पिता का पुतला जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके साथ ही काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान से माफी मांगने को भी कहा गया।
हाल ही में बिश्नोई समुदाय ने जोधपुर में विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था। इस बीच बिश्नोई समाज के लोगों ने बताया कि अगर सलमान खान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया तो उनका केस लड़ने के लिए दिल्ली, मुंबई और जोधपुर से वकील क्यों बुलाए गए।
उन्होंने सलमान खान के खिलाफ प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर सलमान खान ने माफी नहीं मांगी तो सनातन हिंदू समाज की ओर से आंदोलन किया जाएगा। बिश्नोई समुदाय ने कहा कि सलमान खान के पिता ने दावा किया है कि उनके बेटे ने काले हिरण का शिकार नहीं किया। हम उन्हें बताना चाहते हैं – ”हम बिश्नोई हैं, हम इस तरह किसी को बदनाम नहीं करते” उन्होंने यह भी कहा कि सलमान खान इस तरह के झूठे बयान देकर लोगों से झूठ नहीं बोल सकते।
आपको बता दें कि 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग राजस्थान में हुई थी। इस गोलीकांड के बाद सलमान खान और कुछ स्टार्स पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था, हालांकि इस मामले में भाईजान को सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया था, हालांकि बिश्नोई समाज अब भी उनसे नाराज है और चाहता है कि सलमान माफी मांगें।