दसूहा : जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग दसूहा पर आज सुबह 11 बजे किसानों ने सड़क पर धरना दिया और ट्रैक भी जाम कर दिया।किसानों की मांग है कि मंडिया में धान खरीदी की जाए। दोआबा किसान कमेटी पंजाब के अध्यक्ष जंगवीर सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा।
बता दें कि मुकेरियां से करीब 25 किलोमीटर दूर और नंगल भूर तलवाड़ा जट्टों की तरफ नेशनल हाईवे जाम है। इसके कारण पठानकोट से मुकेरियां दसूहा की ओर से कोई भी गाड़ी नहीं आ रही है, जबकि मुकेरियां पहुंचने वाले वाहन मुकेरियां माता रानी चौक से हाजीपुर जाते हैं और फिर झीर दी खुही से मुड़कर कमाही देवी की ओर जाते हैं, उसके बाद हरियाणा और फिर होशियारपुर से यातायात होता है। यह रूट अभी चल रहा है, जबकि दसूहा से दो किलोमीटर पीछे उस्मान शहीद लिंक रोड, फतेह उल्लापुर, मरासगढ़, दसूहा शहर से रेलवे पुल के रास्ते शाहपुर भी जा सकते हैं और रेलवे पुल से जालंधर भी जा सकते हैं।