जालंधर : जालंधर के दोमोरिया पुल के पास बर्फ फैक्ट्री में गैस रिसाव के हादसे में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैन आइस फैक्ट्री के मालिक निन्नी कुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के आदेश पर जैन आइस फैक्ट्री के मालिक निन्नी कुमार जैन निवासी जालंधर कैंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने निनी के अलावा किसी अन्य आरोपी का नाम नहीं लिया। थाना 3 के ASI सुमन बाला के बयान पर निनी और विभाग के अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सुमन बाला ने अपने बयानों में कहा था कि मोहल्ला उपकार नगर निवासी शीतल सिंह की जैन आइस फैक्ट्री (संत सिनेमा के पास) में गैस रिसाव से मौत हो गई थी।
उन्होंने फैक्ट्री स्थापना के समय मंजूरी देने वाले अन्य विभागों के अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा था कि मालिक निन्नी ने बर्फ की फैक्ट्री लगाई थी लेकिन उसे इजाजत देना भी एक साजिश थी। यदि मंजूरी देने से पहले यह देख लिया गया होता कि इससे जनहानि हो सकती है तो यह हादसा नहीं होता। इसका रख-रखाव भी ठीक से नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण मुख्य आरोपी और अन्य लोग भी इस साजिश में शामिल पाए गए।