ओटावा : कनाडाई सरकार ने पिछले हफ्ते हाई कमिश्नर संजय वर्मा और कुछ अन्य डिप्लोमेटा पर निजहर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद भारत ने वर्मा समेत अपने छह डिप्लोमॅटो को वापस बुला लिया। कनाडा में भारत के पूर्व हाई कमिश्नर संजय वर्मा ने जस्टिन ट्रूडो सरकार पर खालिस्तानियों को शरण देने का आरोप लगाया है। भारत लौटने से ठीक पहले रविवार को वर्मा ने कनाडाई समाचार चैनल सीटीवी को एक साक्षात्कार दिया। इसमें उन्होंने कहा कि कनाडाई खुफिया एजेंसी (CSIS) खालिस्तानी कट्टरपंथियों और आतंकवादियों को बढ़ावा दे रही है।
हाई कमिश्नर वर्मा ने कहा कि कनाडा में रह रहे खालिस्तानी भारतीय नहीं बल्कि कनाडाई नागरिक हैं। ये लोग कनाडा की धरती से भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि कनाडा सरकार ऐसे लोगों के साथ काम न करे।’ वे भारत की संप्रभुता और अखंडता को चुनौती दे रहे हैं। हाई कमिश्नर ने यह भी कहा कि अगर कनाडाई नेता सोचते हैं कि हमें पता नहीं है कि हमारे दुश्मन वहां क्या कर रहे हैं, तो मुझे खेद है कि उन्हें हमारे बारे में पता नहीं है। शायद उन्हें नहीं पता कि अंतरराष्ट्रीय रिश्ते क्या होते हैं।