जालंधर: निहंगों ने कुल्हड़ पिज्जा जोड़े को 18 अक्टूबर यानी शुक्रवार तक का अल्टीमेटम दिया था और पुलिस से कार्रवाई करने को कहा था । इसी सिलसिले में आज निहंग सिंह फिर शहर पहुंचेंगे और जोड़े का विरोध करेंगे। बता दें कि निहंग बाबा मान सिंह ने कहा कि अगर पुलिस 18 अक्टूबर तक मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो हम रेस्तरां बंद कर देंगे।
इसके साथ ही हिंदू नेता साध्वी देवी ठाकुर ने कुल्हड़ पिज्जा दंपत्ति के पक्ष में एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि पगड़ी सजाने का कोई नियम नहीं है। अगर पगड़ी पहनकर कुछ करना गलत है तो पगड़ी पहनकर बार में मत जाओ। मांस खाने वालों को मांस का त्याग कर देना चाहिए। केवल उक्त जोड़े को ही क्यों निशाना बनाया गया ?