नई दिल्ली: हरियाणा में चुनाव नतीजों के बाद भारतीय गठबंधन की दोनों पार्टियों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हरियाणा में पहले दोस्ती की बातचीत और फिर अकेले लड़ने का फैसला करने के बाद कांग्रेस को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस की हार की हैट्रिक के बाद आप नेता उसे चिढ़ाने और अपनी अहमियत बताने में लगे हुए हैं। 2 फीसदी से भी कम वोट हासिल करने वाली AAP का कहना है कि अगर उन्हें साथ लिया गया होता तो आज नतीजे कुछ और होते।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने भी खुलकर कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि अगर उन्हें साथ लिया गया होता तो बात कुछ और होती। चड्ढा ने एक्स पर लिखा, ‘अगर आपने हमारी इच्छाओं का ख्याल रखा होता तो बात ही अलग होतीं। आज उन्हें भी AAP छोड़ने का पछतावा हो रहा होगा, अगर हम साथ चलते तो बात कुछ और होती। राघव चड्ढा अकेले ऐसे नेता हैं जिन्होंने आप से गठबंधन के लिए कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी। चड्ढा को उम्मीद थी कि दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी, लेकिन हरियाणा कांग्रेस के इनकार के बाद बातचीत टूट गई।