अमृतसर: सचखंड श्री हरमंदिर साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिरोमणि कमेटी द्वारा समय-समय पर अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व में श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए सचखंड श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा के अलावा सरोवर के चारों ओर पट्टिकाएं लगाई गई थीं। जिस पर लोगों को जागरूक करने के लिए मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और प्रसाद व सूखे पत्ते तालाब में न डालने के निर्देश लिखे थे। ये पट्टिकाएं पीले और नीले रंग की थीं और संगत को इन पर लिखी बातें पढ़ने में दिक्कत होती थी, इसे देखते हुए इन पट्टिकाओं को बदल दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मैनेजर नरिंदर सिंह मथरेवाल ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों के तहत सचखंड श्री हरिमंदर साहिब आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत आज इन बोर्डों को बदला गया है। उन्होंने कहा कि धूप के कारण तीर्थयात्रियों को सरोवर में पहले बोर्ड पर लिखी बातें पढ़ने में दिक्कत होती थी। इसलिए लाल अक्षरों से लिखे ये बोर्ड लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा परिक्रमा के चारों तरफ सेवादारों की ड्यूटी भी सख्त कर दी गई है, जिनके द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब की गरिमा से बहुत अच्छे तरीके से अवगत कराया जाता है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने हर सेवक और अधिकारी के लिए आई कार्ड लेना अनिवार्य कर दिया है, ताकि उनकी पहचान आसानी से हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि गुरु घर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को सेवादारों से किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वे संबंधित कमरा नंबर 56 में आकर अपनी शिकायत बता सकते हैं और इसकी गहनता से जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।