गढ़दीवाला: गढ़दीवाला के नजदीकी गांव दाता में बीती रात अज्ञात चोरों ने गुरुद्वारा साहिब की बीम तोड़ दी और रुपयों से भरी गोलक उड़ा ले गए।
इस संबंध में गांव दाता के गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक अटल बलदेव सिंह पुत्र काबल सिंह निवासी दाता थाना गढ़दीवाला जिला होशियारपुर ने पुलिस को बताया कि शाम करीब सात बजे वह गुरुद्वारा साहिब को ताला लगाकर अपने घर चले गए। सुबह करीब 4 बजे जब हरजीत सिंह पुत्र मोहिंदर सिंह निवासी दाता गुरुद्वारा साहिब पहुंचा तो गुरुद्वारा साहिब के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे।
जब मैं अंदर गया और लाइटें जलाईं तो देखा कि गुरुद्वारा साहिब के अंदर लगी गोलक गायब थी, जिसे कोई अज्ञात युवक चोरी कर ले गया। उक्त गुरुद्वारा साहिब में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की तस्वीरें गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में जांच में जुटी थाना गढ़दीवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।