जालंधर : पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक मित्तल को प्रतिष्ठित काउंसिल ऑफ स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर का सदस्य बनाया गया है। शिक्षा, योजना और वास्तुकला में उनकी विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता को देखते हुए देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनकी नियुक्ति की थी। इस पर डाॅ. अशोक मित्तल ने कहा- स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) काउंसिल के सदस्य के रूप में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्री और एसपी काउंसिल के चेयरमैन धर्मेंद्र प्रधान ने भी डॉ. मित्तल को इसके लिए बधाई दी और देश की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए कह। आपको बता दें कि स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर का निर्माण संसद के एक अधिनियम के जरिए किया गया है। यह भारत में वास्तुकला का प्रमुख संस्थान है। वर्तमान में स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के देश में तीन परिसर हैं। जिनमें से एक नई दिल्ली में, दूसरा भोपाल एमपी में और आखिरी विजयवाड़ा में है। ऐसे में सरकार इसका और विस्तार करना चाहती है. योजना एवं वास्तुकला विद्यालय राष्ट्रीय महत्व के संस्थान हैं। जो योजना, वास्तुकला और डिजाइन के क्षेत्र में अध्ययन में सबसे आगे है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close