जालंधर : भारत की आजादी के 78वे स्वतंत्र दिवस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हर घर तिरंगा लगाने की मुहिम चलाने के साथ-साथ देश के क्रांतिकारियों,महान परुष,स्वतंत्र सेनानियो की प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चला पुष्पअर्पित करने की अपील की थी।जिसको लेकर जालंधर कैंट विधानसभा के धनी लखनपाल गाँव मे भाजपा मंडल 17 के प्रधान जॉर्ज सागर की अध्यक्षता मे बाबा साहिब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चला स्वतंत्र दिवस को समर्पित पुष्पर्पित करने का कार्यक्रम किया।
इस कार्यक्रम मे भाजपा जालंधर शहरी के महामंत्री एवं कैंट विधानसभा के प्रभारी अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट),सरपंच रामगोपाल के साथ मुख्य रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने सभी पिंड वासीओ को देश के आजादी दिवस पर बधाई देते हुए कहा शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव थापर जैसे क्रांतिकारियों ने देश को आज़ादी दिलाई और बाबा साहिब ने देशवासियों को भारत का संविधान लिख कर उनको उनके अधिकार,फर्ज बताये और दिलाये।जिसके चलते बाबा साहिब ने हर भारतीय को जीने की आजादी दिलाई है।
सरीन ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दल से बढ़ा देश इस भावना के साथ हर वर्ग के लोगो के जीवन स्तर को बढ़ा हर हाथ को काम मिले इस लक्ष्य पर काम कर रहे है।इस अवसर पर मंडल प्रधान जॉर्ज सागर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी गाँव वासीओ का धन्यवाद कर बोला हम सब मिलकर एकजुट होकर गाँव और अपने इलाके के हर पिंड मे नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जरूरतमंद परिवारों के इलाज,व्यापार,रोजगार करने वाले कामो मे केंद्र सरकार द्वार दी जारी सरकारी योजनाओ को पहुंचाकर नौजवानो को आत्म निर्भर बनायेंगे।इस मौके पर भाजपा नेता अमरजीत दुग्गल,भूपिन्दर मान,बिहारी लाल,प्रशोतम लाल,गुरदीप सिंह,परमजीत कुमार, अमरजीत बांसल,मेजर सिंह,बलराज बिल्लू, चरणजीत,परमिंद्र कौर,गुरमेल सिंह,अशोक कुमार,हेमराज,पवित्र सिंह,जगदीश राय,लक्ष्मण दास टोनी, आदि पिंड के लोग हाजिर थे।