पंजाब में एक बार फिर हुई बेअदबी की बड़ी घटना
जालंधर: ग्रामीण क्षेत्र जंडियाला में एक युवक द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर जंडियाला पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस शिकायत के अनुसार, हाल ही में जंडियाला मंजाकी गुरुद्वारा बाला सिद्ध में एक प्रवासी (बिहार) व्यक्ति के बच्चे का पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ।
इसके बाद युवक ने पेशाब करने के बाद अपने हाथ तो नहीं धोए, लेकिन वही गंदे हाथ गुरु ग्रंथ साहिब के अंगों पर लगा दिए। इसी बीच जब उक्त युवक बेइज्जती के कारण वहां से जाने लगा तो उसने वहां पड़े प्रसाद के डिब्बे में मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव कर दिया. पुलिस शिकायत के मुताबिक, युवक ने खुद ही ये अपराध कबूल कर लिया है. जिसके बाद वीडियो वायरल होने के बाद आयोजन समिति ने मामले की शिकायत पुलिस से की। एएसआई अवतार सिंह ने आरोपी के खिलाफ 299 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है ।