उमस भरी गर्मी से मिलेगी निजात, पड़ेगी भारी बारिश, मौसम होगा सुहावना
You will get relief from humid heat, heavy rain will fall, the weather will be pleasant
जालंधर- पंजाब में उमस भरी गर्मी बढ़ती जा रही है जिस से लोगों को प्रेशान हो रहे हैं। इस गर्मी से निजात पाने में अभी और समय लगेगा। थोड़ी सी बारिश होने के बाद धूप निकल आती है जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी बढ़ती जा रही है। इस के कारण लोग प्रेशान हो रहे हैं। पंजाब में मानसून की रफ़्तार धीमी पड़ने से गर्मी ने एक बार फिर जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में लगातार तीसरे दिन राज्य के औसत तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जिससे राज्य का तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन और लोगों को उमस से जूझना पड़ेगा।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी सोमवार और मंगलवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश का अनुमान नहीं है। लेकिन हिमाचल से सटे इलाकों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, हालांकि इसके आसार भी बेहद कम हैं। तापमान में अभी और बढ़ोतरी होगी, जिससे लोग उमस से परेशान होंगे।
वहीं 17 जुलाई को बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग की तरफ से अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया, लेकिन अनुमान है कि 17 को पंजाब के आधे हिस्से में बारिश हो सकती है। इनमें पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर और नवांशहर में बारिश के आसार बन रहे हैं।
पंजाब का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। रविवार शाम अधिकतम तापमान के अनुसार पठानकोट में 39.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। जबकि पटियाला का 38.2 और गुरदासपुर में तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अगर इसी तरह गर्मी पड़ती रही तो आज तापमान 40 डिग्री के पार हो सकता है।