मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के पास बैरिक स्प्रिंग्स स्थित झील का नाम गुरु नानक झील रखने की घोषणा की गई है। विक्टोरिया राज्य की योजना मंत्री सोनिया कलकैनी ने कहा कि श्री गुरु नानक साहिब की जयंती के अवसर पर हमें यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है। उधर, सांस्कृतिक मामलों की मंत्री इंग्रिड स्टिट ने कहा कि राज्य सरकार पूरे विक्टोरिया में सिख समुदाय द्वारा लाए जाने वाले दीवारी लंगर के लिए 6 लाख डॉलर का योगदान दे रही है। अब तक इस झील को बैरिक स्प्रिंग्स झील के नाम से जाना जाता था लेकिन विक्टोरिया राज्य में सिखों के योगदान को देखते हुए श्री गुरु नानक की 555वीं जयंती के अवसर पर झील का नया नाम बदलकर गुरु नानक झील कर दिया गया।
झील मेलबर्न के पास बैरिक स्प्रिंग्स में स्थित है। सोनिया कलकानी ने कहा कि झील क्षेत्र पारंपरिक रूप से मूल निवासियों के स्वामित्व में है और उनकी सहमति से ही झील का नाम बदलने का निर्णय लिया गया था। झील के पास एक ठोस चिन्ह लगाने के लिए सिख समुदाय से परामर्श किया जा रहा है और मेलबर्न वॉटर और केसी शहर से अनुमोदन की भी आवश्यकता होगी। वहीं इंग्रिड स्टिट ने कहा कि चाहे कोरोना महामारी हो या बाढ़ से हुई तबाही सिख समुदाय ने जरूरतमंदों के लिए लंगर उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी । ऑस्ट्रेलिया में जंगलों के दौरान भी सिख स्वयंसेवक लगातार सेवा में लगे रहे। यहां बता दें कि विक्टोरिया राज्य में करीब एक लाख सिख रहते हैं।