ताजा खबरपंजाबहोम

8 नवंबर को लुधियाना के धनांसू गांव में होगा विजेता सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह

पंजाब में 15 अक्टूबर को हुए पंचायत चुनाव के विजेता करीब 10031 सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार 8 नवंबर को जिला लुधियाना के गांव धनांसू की साइकिल वैली में होगा। इस कार्यक्रम में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

गौरतलब है कि चार विधानसभा क्षेत्रों गिद्दड़बाहा, बरनाला, डेरा बाबा नानक और शामचुरासी में उपचुनाव के मद्देनजर इन निर्वाचन क्षेत्रों के ३२०० सरपंच इस सपथ ग्रहण समारोह में हिंसा नहीं लेंगे ।इनका सपथ ग्रहण समारोह बड़ा में होगा । इसके अलावा पंजाब के करीब 86000 पंचों का शपथ ग्रहण समारोह जिला स्तर पर होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button