अमृतसर: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने 6 नवंबर को सुबह 11 बजे सिख विद्वानों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के मामले पर चर्चा होगी, जिन्हें पांच तख्तों के सिंह साहिबानों ने तन्खाहिअ घोषित किया था ।
बता दें कि 30 अगस्त को पंज तख्त के सिंह साहिबानों ने सुखबीर सिंह बादल को तन्खाहिअ घोषित कर दिया था। इस मामले में सुखबीर बादल पर फैसला आना अभी बाकी है। इसीलिए सुखबीर बादल राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मुलाकात की और सुखबीर बादल को उपचुनाव में भाग लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल ने उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया।