मुकेश अनिल अंबानी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। सेबी ने उनसे 154.5 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है. दरअसल, बाजार नियामक सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस की प्रमोटर इकाई समेत छह इकाइयों को नोटिस जारी कर 154.50 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है। कंपनी को यह नोटिस फंड के दुरुपयोग को लेकर दिया गया है.
सेबी ने इन इकाइयों से 15 दिन के भीतर भुगतान करने को कहा है। ऐसा न करने पर संपत्ति और बैंक खाते जब्त करने की चेतावनी दी गई है।
जिन इकाइयों को नोटिस भेजा गया है उनमें क्रेस्ट लॉजिस्टिक्स एंड इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। (अब सीएलई प्राइवेट लिमिटेड), रिलायंस यूनिकॉर्न एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस एक्सचेंज नेक्स्ट लिमिटेड, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड, रिलायंस बिजनेस ब्रॉडकास्ट न्यूज होल्डिंग्स लिमिटेड। और रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड इन इकाइयों द्वारा जुर्माना न भरने पर डिमांड नोटिस आया है.