जालंधर : पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने दीपावली पर्व के अवसर पर अपने निवास स्थान पर अपने परिवार के साथ दिवाली की पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और उन्नति की कामना की।
मोहिंदर भगत ने अपने संदेश में कहा, दीपावली का यह पावन पर्व हम सबके जीवन में नया प्रकाश, ऊर्जा और उल्लास लेकर आए। हमारी प्रगति के साथ-साथ समाज में शांति और समृद्धि का भी मार्ग प्रशस्त हो।
इस मौके मोहिंदर भगत के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अरुणा भगत, अतुल भगत, हिताशी, मानसी,गौरीष, वरुण,चारु, कृधा,मितांगी,परिष्त एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने पूजा में भाग लिया।