पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडाई पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान विन्निपेग के 25 वर्षीय अबजीत किंगरा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी अभिजीत किंगरा को ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया है। उसे शुक्रवार को ओंटारियो की अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं कनाडा पुलिस का मानना है कि इस मामले में फरार चल रहा दूसरा आरोपी भारत भाग गया है।