जालंधरताजा खबरपंजाबहोम

जालंधर स्कूल के हेड टीचर और क्लर्क गिरफ्तार, लगे गंभीर आरोप

जालंधर : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के दौरान अपने निजी हितों के लिए वेतन में 36,67,601 रुपये की हेराफेरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पिछले चार साल से गिरफ्तारी से बच रहे थे। इन आरोपियों की पहचान सरकारी हाई स्कूल तलवंडी माधो जिला जालंधर में तैनात हेड टीचर गुरमेल सिंह (अब सेवानिवृत्त) और क्लर्क सुखविंदर सिंह (अब बर्खास्त) के रूप में हुई है।

विसिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी, जालंधर द्वारा दायर शिकायत की जांच के बाद दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि दोनों आरोपियों ने 2015 से 2017 तक वेतन ठगी की साजिश रची और अपने चार रिश्तेदारों को स्कूल में शिक्षक बताकर 35,81,429 रुपये वेतन के रूप में खातों में जमा कराए। इसके अलावा आरोपी क्लर्क सुखविंदर सिंह ने जिला जालंधर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहालुवाल के तत्कालीन आहरण एवं वितरण अधिकारी सतपाल सिंह के फर्जी हस्ताक्षरों से 2013 से 2015 तक 86,172 रुपये भी जमा किए।

इस संबंध में एफ.आई.आर. 53 दिनांक 20-03-2018 को पुलिस स्टेशन शाहकोट, जिला जालंधर में आरोपी हेड टीचर गुरमेल सिंह, क्लर्क सुखविंदर सिंह और उनके रिश्तेदारों सतनाम सिंह, अमृतपाल सिंह, रणजीत कौर वड़ैच और गुरविंदर कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने आगे कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा और बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button