Cyclone Dana ने ओडिशा में जमकर कहर बरपाया , सभी ट्रेने हुई रद्द
ओडिशा : बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान रात 12 बजे से 2 बजे के बीच ओडिशा के पुरी तट से टकराया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात ने भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा के बीच तटीय क्षेत्र पर दस्तक दी। तब से समुद्र में 1.5 से 2 मीटर ऊंची लहरें भद्रक और केंद्रपाड़ा जिलों के तटों से टकरा रही हैं। 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। भारी बारिश भी हो रही है। आईएमडी भुवनेश्वर की क्षेत्रीय निदेशक मनोरमा मोहंती ने चेतावनी दी है कि ओडिशा में पूरे दिन भारी बारिश होगी। रात के दौरान चक्रवात कमजोर हो जाएगा और फिर क्योंझर के बजाय ढेंकनाल और अंगुल जिलों की ओर बढ़ेगा। जैसे ही अलर्ट मिला कि चक्रवात दाना ओडिशा तट से टकराएगा, रेलवे ने 500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दीं. साउथ ईस्टर्न रेलवे की 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे की 198, ईस्टर्न रेलवे की 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।