चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने बुर्ज जवाहर सिंह वाला और बरगाड़ी में बेअदबी और उसके बाद की घटनाओं के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह समेत 7 डेरा भक्तों पर मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है। गृह विभाग के सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह के मुताबिक अब तक जुटाए गए साक्ष्यों के मुताबिक श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छवि चोरी करने, उसके हिस्से सड़कों पर बिखेरने और आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप साबित हुए हैं।
फौजदारी कानून के अनुसार अदालत बेअदबी से संबंधित मामलों की सुनवाई तब तक नहीं कर सकती जब तक कि राज्य का गृह विभाग इसकी मंजूरी न दे। दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने डेरा प्रमुख और उनके भक्तों के खिलाफ दायर मामलों की सुनवाई पर लगी रोक हटा दी थी।
अब बेअदबी मामले की कार्यवाही में आने वाली सभी बाधाएं खत्म हो गई हैं, हालांकि बेअदबी की घटना फरीदकोट जिले में हुई थी लेकिन इस मामले की सुनवाई चंडीगढ़ में होगी क्योंकि डेरा के भक्तों ने अपनी जान को खतरा बताते हुए केस को चंडीगढ़ ट्रांसफर कर दिया था। डेरा प्रमुख साध्वी रेप और पत्रकार राम चंद्र छत्रपति मामले में हरियाणा की सोनारिया जेल में सजा काट रहे हैं और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले फरलो पर बाहर आए हैं।