अमृतसर: आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। वहीं, देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गुरु घर में मत्था टेकने पहुंच रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी विशाल लंगर लगाया गया है।
श्रद्धालुओं ने श्री दरबार साहिब के पवित्र जलाशय में स्नान किया और 4-5 घंटे तक कतारों में खड़े होकर श्री हरिमंदर साहिब में माथा टेका और गुरुजी का आशीर्वाद लिया। देश-विदेश से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु फूलों से सजे श्री दरबार साहिब का अलौकिक नजारा देखकर बेहद खुश हैं और खुद को बहुत भाग्यशाली मान रहे हैं।
गुरु साहिब के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज सुबह गुरुद्वारा मंजी साहिब दीवान हॉल में कल से शुरू हुए श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया और उसके बाद देर शाम तक धार्मिक दीवान सजाए गए, जिसमें लोकप्रिय रागी ढाडी ने संगत को गुरु के इतिहास से जोड़ा। शाम को श्री दरबार साहिब में बहुत ही सुंदर दीपमाला और आतिशबाजी भी की जाएगी।