पंजाब में ठंड की दस्तक, घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो

पंजाब में ठंड ने दस्तक दे दी है। घने कोहरे के कारण जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे, टांडा-होशियारपुर स्टेट हाईवे, टांडा-श्री हरगोबिंदपुर हाईवे पर वाहन काफी धीमी गति से चलते नजर आए। बता दें कि नवंबर का महीना आधा बीत जाने के बावजूद ठंड का ज्यादा असर नहीं था, लेकिन जम्मू-कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी के कारण अब ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है और घने कोहरे के कारण सुबह ठंड के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वहीं कटक महीना खत्म होने वाला है, 16 नवंबर को संग्राद के बाद देसी मगहर महीना शुरू हो जाएगा, जो अत्यधिक ठंड का महीना माना जाता है। उधर, सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार और सरकारी अस्पताल टांडा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. करण कुमार सैनी ने ठंड का मौसम शुरू होते ही लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने इस मौसम में होने वाली विभिन्न बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने को कहा है, उन्होंने विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया है।
मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में भी भारी कोहरे की भविष्यवाणी की गई है। विभाग ने 15 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इससे दृश्यता कम होने से सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है।