विस्तारा एयरलाइंस की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जब दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट UK17 को बम की धमकी मिली तो फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। जैसे ही बोइंग 787 विमान की एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग हुई, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने उसे घेर लिया। यात्रियों को सबसे पहले इमरजेंसी गेट से बचाया गया। इसके बाद बम और कुत्ते दस्ते ने विमान और सामान की तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एयरलाइन अधिकारियों को फ्लाइट में बम होने की धमकी भरा संदेश मिला। प्रोटोकॉल के मुताबिक मामले की जानकारी सबसे पहले पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को दी गई और फिर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों और विमान की जांच के बाद विमान को मंजिल के लिए रवाना कर दिया गया। करीब ढाई घंटे तक चली जांच के बाद जब यह तसल्ली हो गई कि धमकी झूठी है, तभी फ्लाइट को उड़ान भरने की इजाजत दी गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने शनिवार सुबह इसकी पुष्टि की।