जालंधर : सूफी गायक बंटी कव्वाल के बेटे की जालंधर में सड़क हादसे में मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, जालंधर के रहने वाले सूफी गायक बंटी कव्वाल का बेटा इवान (15) बुधवार को हादसे का शिकार हो गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इवान 10वीं कक्षा का छात्र था।
इवान बुधवार को कुछ सामान लाने के लिए स्कूटर से बाजार गया था, जहां अचानक उसके स्कूटर के सामने एक कुत्ता आ गया और उसका स्कूटर नियंत्रण से बाहर हो गया। पास से गुजर रहे ई-रिक्शा से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में इवान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने इवान को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी। हादसे की सूचना बस्ती बावा खेल पुलिस को दी गई। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किये थे। इवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।