
जालंधर : जालंधर के लिंक रोड पर सूफी गायक हंसराज हंस दी कोठी के पास स्थित श्री गुरु रविदास भवन में चोर दरवाजा तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। चोरी की वारदात मंदिर में लगे कैमरा में कैद हो गई , जिसमें एक चोर मंदिर में चोरी करते हुए नजर आ रहा है।चोरी की शिकायत थाना नंबर-6 पुलिस को दे दी गई है।
मामले की जानकारी देते हुए वीरेंद्र ने बताया कि चोरों ने रात दो बजे श्री रविदास भवन में घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि श्री रविदास भवन में यह चौथी घटना है। वरिंदर ने कहा कि इस मामले के बारे में उन्होंने सी. पी. से बात की थी लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
वरिंदर ने बताया कि 3-4 दिन पहले चोरों ने दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी। इसके बाद चोर साइकिल व सिलेंडर लेकर भाग गये। वरिंदर ने बताया कि देर रात चोर गुरुद्वारे में दाखिल हुए। इस दौरान उन्होंने कैमरों पर लिफाफे रख दिए, इसके बाद गोलक से 40 से 50 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। वीरेंद्र ने कहा कि कैमरे में सिर्फ एक ही व्यक्ति नजर आया है।