जालंधर: भगवान महर्षि वाल्मिकी के प्रकाश उत्सव को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 22 प्वाइंट से रूट डायवर्ट कर दिया है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 भी जारी किया है.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, आज निकाली जाने वाली भव्य शोभा यात्रा अली मोहल्ले से शुरू होकर भगवान वाल्मिकी चौक, लव-कुश चौक (मिलाप चौक), शहीद भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरान गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, अड्डा तक जाएगी. टांडा, माई यह हिरन गेट, भगवान वाल्मिकी गेट, बस्ती अड्डा, पटेल चौक, सब्जी मंडी से होकर गुजरेगी और भगवान वाल्मिकी के प्राचीन मंदिर अली मोहल्ला में समाप्त होगी। शोभा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे।
शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है, जिसके चलते कमिश्नरेट पुलिस ने यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, श्री राम चौक, नामदेव चौक, शास्त्री मार्केट चौक, प्रताप बाग, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, अड्डा टांडा चौक, टांडा रोड रेलवे गेट, टी-प्वाइंट गोपाल नगर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, टी-प्वाइंट शक्ति नगर, फुटबॉल चौक की तरफ कर दिया है । सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शोभा यात्रा मार्ग पर सामान्य वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. कमिश्नरेट पुलिस से शोभा यात्रा मार्ग पर कोई वाहन न लाने का अनुरोध किया गया है, ताकि व्यवस्था बनी रहे।