चंडीगढ़: राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी। इसमें कल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है। पिछली सुनवाई में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। हालाँकि, जिन गाँवों से चुनाव प्रक्रिया को लेकर शिकायतें मिली थीं, उन गाँवों में चुनाव प्रक्रिया पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी और सुनवाई के लिए आज की तारीख तय की।
हाई कोर्ट में आज करीब 700 याचिकाओं पर सुनवाई होने वाली है। इससे पहले बुधवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने करीब 250 पंचायतों में चुनाव पर 16 अक्टूबर तक रोक लगा दी थी। पंजाब में पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर को होने वाले हैं। राज्य में वर्तमान में 13,937 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें 1 करोड़ 33 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।