जालंधरताजा खबरहोम

भाजपा ने खाता खोला सुरेंद्र मेहन जालन्धर कैंट विधानसभा जंडियाला मे भाजपा के निर्विरोध पंच बने

अपने हर पिंड वासी की आवाज बनकर शासन प्रशासन मे काम करूंगा=सुरिंदर मेहन

जालन्धर  (Nav Time)-  पंचायत चुनावो को लेकर जालंधर कैंट विधानसभा मे भाजपा को समर्थन मिलना शुरू हो गया है। जिसको लेकर जंडियाला की पंचायत के वार्ड नंबर 6 से निर्वोर्ध पंच सुरेंद्र मेहन चुने गए। जिसको लेकर कैंट विधानसभा के जंडियाला मे मंडल 17 के प्रधान जॉर्ज सागर की अध्यक्षता मे जस जोहल के कार्यालय मे विशेष बैठक हुई। इस बैठक में कैंट विधानसभा प्रभारी जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की मुख्य रूप से पहुंचे।इस बैठक मे जंडियाला के भाजपा समर्थकों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी अशोक सरीन ने जंडियाला मे पहली बार भाजपा के पंच बनने पर सुरेंद्र मेनन समेत सभी भाजपा कार्यकर्ताओ को इतिहासिक शुरुआत के लिए बधाई देते हुए बोला कि अब भाजपा का पंच प्रधानमंत्री केंद्र सरकार तक अपने जंडियाला की तरक्की की आवाज लेकर जायेगा जिसको लेकर भाजपा पार्टी संगठन हर कदम पर सुरेंद्र मेनन का सहयोग करेगा। सरीन ने कहा हर पिंड का विकास करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता अपने पंचो सरपंचों समर्थको के माध्यम से केंद्र सरकार तक आवाज उठा कर अपना फर्ज निभायेगे। इस अवसर पर नवनियुकत पंच सुरेंद्र मेनन ने सबका धन्यवाद कर बोला अपने जंडियाला के विकास तरक्की के लिए दिन रात निस्वार्थ भाव से सबको साथ लेकर सबके साथ मिलकर काम करूंगा और अपने हर पिंड वासी की आवाज बनकर शासन प्रशासन मे काम करूंगा। इस मौके पर सुमित शर्मा,हर्ष भारद्वाज, सरपंच मीना राणा,नरेश वालिया,जिया जसवीर जस्सी,हरजीत सिंह, दीप ,शिव गुप्ता,टोनी मांन, राकेश तारिणी,राजविंदर कौर,बेबी मैडम,कमल गोगना, मैडम गुरदेव कौर, मंजू मैडम,शंभू प्रसाद,धम्मा,दविंदर कुमार आदि भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता समर्थक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button