जालंधर : रविवार रात होशियारपुर रोड पर गांव जोहलां के स्वागत गेट के पास नरवाल कंपनी की बस की टक्कर से एक्टिवा सवार 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक रामा मंडी से आर्मी कैंप जा रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद बस चालक मौके पर बस छोड़कर भाग निकला। मृतकों की पहचान गुरविंदर सिंह (39) पुत्र स्व. गुरदीप सिंह निवासी न्यू गणेश नगर जालंधर और राजिंदर कुमार (44) पुत्र जोगिंदर पाल निवासी शिवाजी पार्क बस्ती दानिशमंदान जालंधर के तोर पर हुई है । इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही SHO अपने साथी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। SHO हरदेवप्रीत सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजिंदर कुमार ने जौहल अस्पताल में जाने के बाद दम तोड़ दिया।
SHO हरदेवप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और फरार बस चालक के खिलाफ थाना पतारा में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बस ड्राइवर की गलती से हुआ. गुरदीप सिंह और राजिंदर कुमार के शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।