जालंधर: करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में गुजापीर रोड स्थित एस.एस. केमिकल फैक्ट्री के मालिक व उसके परिजनों पर थाना नं. 8 में पर्चा दर्ज किया गया है। आरोपियों में एस.एस. केमिकल कंपनी के मालिक ध्रुव देव शर्मा, उनके भाई, बेटे, भतीजे, पत्नी और बहू के नाम शामिल हैं।
पुलिस को दी शिकायत में अमित जैन पुत्र सोम प्रकाश जैन निवासी कृष्णा नगर ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी मुलाकात एस.एस. केमिकल मालिक ध्रुव देव शर्मा निवासी न्यू शंकर गार्डन कॉलोनी से हुई । धीरे-धीरे ध्रुव देव शर्मा अपने भाई शांति स्वरूप शर्मा, बेटे दीपक और प्रवेश शर्मा और भतीजे हरदेश शर्मा से भी मिलाने लगे।
उक्त लोग उससे एक अमेरिकी केमिकल कंपनी के बारे में बात करने लगे और कहा कि उसने अमेरिकी केमिकल कंपनी का माल बेचकर काफी पैसा कमाया है और यदि वह उक्त कंपनी का वितरक बन जाएगा तो उसे भी काफी मुनाफा होगा। इसके अलावा अमित जैन को पेट्रोल पंप दिखाकर उससे डील कर फायदा पहुंचाने का भी लालच दिया गया।
इसी बीच उक्त लोग अमित जैन को पारिवारिक संबंध बनाने के लिए अपने घर बुलाने लगे ।
ध्रुव देव शर्मा ने उन्हें अपनी पत्नी रीना और बहू कंचन से भी मिलवाया । जब अमित जैन ने शर्मा परिवार के साथ पारिवारिक संबंध स्थापित किए, तो वह उनके प्रभाव में आ गया और उन्हें विभिन्न तरीकों से चेक के माध्यम से कुल 5 करोड़ रुपये दिए।
अमित का कहना है कि जब 5 करोड़ रुपये से कोई काम नहीं हुआ तो पूछने पर वह टालमटोल करने लगा। शक होने पर अमित जैन ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की, जिसके बाद अमित जैन के बयान पर ध्रुव देव शर्मा, उनकी पत्नी रीना शर्मा, बेटे दीपक और परवेश शर्मा, दीपक की पत्नी कंचन शर्मा, ध्रुव देव के भाई के खिलाफ थाना 8 में 406, 420 दर्ज किया गया है । फिलहाल उक्त लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि कई बार पैसे के लेन-देन के दौरान पैसे लेने वाले लोग एस.एस. केमिकल में भी हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नामांकन के बाद पूरा परिवार फरार हो गया है।
सूत्रों की मानें तो शर्मा परिवार ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है। हालांकि इस खुलासे के बाद अभी तक सिर्फ एक ही पीड़िता सामने आई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में कई पीड़िताएं सामने आकर अलग-अलग खुलासे कर सकती हैं।
सूत्रों का दावा है कि शर्मा परिवार ने लोगों से करोड़ों रुपये वसूले हैं, जबकि कई लोगों से ब्याज पर करोड़ों रुपये की नकदी भी ली है, जिसे उन्होंने वापस नहीं किया है। पिछले तीन माह से एसएस के पीड़ितों को उनका पैसा मिलना है। वे केमिकल इंडस्ट्री के मालिक के घर पर चक्कर लगा रहे हैं।