अबोहर: फाजिल्का जिले में कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष कविता सोलंकी पर अपने पति श्याम लाल को बंधक बनाने का आरोप लगा है, जिन्हें पुलिस ने घर पहुंचकर छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस टीम ने देखा कि महिला का पति एक बंद कमरे में बेहोश पड़ा हुआ था, जिसे पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां श्याम लाल का इलाज किया जा रहा है। पीड़ित श्याम लाल का कहना है कि उसकी पत्नी कई सालों से उसके साथ मारपीट कर रही है और उसकी सात करोड़ रुपये की संपत्ति पर भी कब्जा कर लिया है।
सरकारी अस्पताल में भर्ती सेवानिवृत्त एसडीओ श्याम लाल ने कहा कि कविता के कहने पर वह अपना पूरा परिवार छोड़कर अबोहर में रहने लगे और कविता के नाम पर गैस एजेंसी ले ली , जिसका रख-रखाव और उससे होने वाली आय भी कविता को जाती है। पिछले कुछ दिनों से कविता द्वारा उनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है। श्याम लाल ने बताया कि 5 अक्टूबर की रात को उसकी पत्नी कविता ने उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद काफी देर तक उसे कमरे से बाहर नहीं निकाला गया। इसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और विभाग के पूर्व अधिकारियों और कर्मचारियों से फोन पर संपर्क किया, लेकिन उसकी बात सुनने के बाद जब रिश्तेदार और विभाग के लोग उसके घर पहुंचे तो कविता ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया
श्याम लाल ने आगे कहा कि उनकी पत्नी कविता ने उन्हें 24 घंटे तक भूखा-प्यासा कमरे में बंद रखा, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई।उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर भी सूचना दी, जिसके बाद रात करीब 10 बजे पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से उन्हें कमरे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। श्याम लाल का कहना है कि उनकी पत्नी ने उनकी सात करोड़ रुपये की संपत्ति अपने नाम करा ली है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ गैरकानूनी तरीके से कई फर्जी मामले दर्ज कराए गए हैं।