जालंधरः कपूरथला रोड स्थित मेरिटोरियस स्कूल से 2 छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। दोनों छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ते थे। दोपहर की आधी छुट्टी के दौरान वह स्कूल से निकली और वापस नहीं लौटी।
ये घटना कल की है। स्कूल प्रबंधन ने शाम तक छात्राओं की तलाश की। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. बस्ती बावा खेल पुलिस को सूचना मिलते ही छात्राओं की तलाश शुरू कर दी गई है। दोनों छात्र बठिंडा के बताए जा रहे हैं जो यहां हॉस्टल में रहते थे।
थाना बस्ती बावा खेल के प्रमुख बलजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें मेरेटोरियस स्कूल से सूचना मिली थी कि स्कूल की 2 छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। वे दोनों घनिष्ठ मित्र थे और एक ही कक्षा में पढ़ते थे। वह आधी छुट्टी के दौरान स्कूल से निकली और वापस नहीं लौटी। पुलिस ने हर जगह तलाश की लेकिन छात्राओं का कोई पता नहीं चला।
मेरिटोरियस स्कूल की प्रिंसिपल जागृति तिवारी ने बताया कि अभी तक छात्राओं का पता नहीं चल पाया है और उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उसके परिवार से भी संपर्क किया गया है, लेकिन वह घर भी नहीं पहुंची है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है.