जालंधर : नगर निगम कमिश्नर के निर्देश पर बिल्डिंग विभाग की टीम ने रात करीब 2 बजे किशनपुरा से रोशन सिंह के भट्ठे वाली रोड पर स्थित दुग्गल बेकरी को सील कर दिया।
बता दें कि कांग्रेस सरकार के दौरान यहां आवासीय नक्शा पास कराकर अवैध व्यावसायिक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग खड़ी कर दी गई थी। इसकी दर्जनों शिकायतें निगम और चंडीगढ़ से हुई थीं। RTI रवि छाबड़ा ने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय और विजिलेंस को भेजी, जबकि कई अन्य लोगों ने इसकी लगातार शिकायत की, जिसके आधार पर लंबी विजिलेंस जांच हुई और आखिरकार निगम को कार्रवाई के आदेश जारी किए गए।
निगम की टीम ने नकोदर रोड स्थित फैंसी बेकर्स को भी नोटिस जारी किया है, जहां पिछले दिनों निगम को अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी।