उत्तर प्रदेश : पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और उनके भाइयों के नाम पर भारत में करीब 13 बीघे जमीन है, जिसे उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेचने जा रही है। जिसकी बोली लगाई जाएगी। भारत सरकार के आदेश पर योगी सरकार शत्रु संपत्ति नियमावली के तहत यह कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें कि मुशर्रफ की ये जमीन बागपत जिले में है. इसकी नीलामी प्रक्रिया 5 सितंबर तक जारी रहेगी।
बता दें कि बंटवारे से पहले मुशर्रफ का परिवार बागपत जिले के कोताना गांव में रहता था। उनके पिता मुशरफुद्दीन और मां बेगम जरीन दोनों इसी गांव के रहने वाले थे। यह परिवार आजादी से पहले 1943 में दिल्ली में रहने लगा था। गाँव में उनकी एक हवेली थी, जो अब खंडहर हो चुकी है। भारत के विभाजन के बाद यह परिवार पाकिस्तान चला गया। बाद में भारत सरकार द्वारा बनाये गये नियमों के अनुसार इसे शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुशर्रफ परिवार की कुछ जमीन पहले ही बेची जा चुकी है। उनके भाई के नाम भी एक संपत्ति थी. करीब 15 साल पहले इसे शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया था।