जालंधरः रामा मंडी थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में डकैती का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम देने वाले 4 लुटेरों ने 2 भाइयों से मारपीट की और 8700 रुपए की नकदी छीनकर फरार हो गए।
जानकारी देते हुए झांसी कॉलोनी निवासी रामशरण पुत्र शिवनाथ ने बताया कि वह गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में सब्जी बेचने का काम करता है। वह काम खत्म कर अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के गेट नंबर 5 के पास पहुंचे, एक कार उनके पास रुकी, जिसमें कुल 4 लोग सवार थे। इनमें 2 लोग निहंग के वेश में थे।
वे कार से बाहर निकले और उससे पूछा कि यहां सब्जी का रेहड़ी किस्से पूछ के लगाता है, तो उसने कहा कि वह 3-4 साल से इस क्षेत्र में रह रहा है और क्षेत्र के लोग भी सहमत हैं। कार सवार उससे कहने लगे कि अगर उसे रेहड़ी लगानी है तो पहले उनकी सेवा देनी होगी, जिस पर उसने उन्हें 200 रुपये देने की कोशिश की।
महज 200 रुपये देने पर कार सवार लुटेरे भड़क गये और उसे पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां आए उसके भाई रामतेज ने भी उनका विरोध किया तो उन लोगों ने उस पर भी हमला कर दिया। कार सवार दोनों भाइयों को कृपाण दिखाकर धमकाने लगे और कहने लगे कि उन दोनों को थाने ले जाना है।
शिवनाथ और रामतेज ने बताया कि वे डरकर उसकी कार में बैठ गए। कार में बैठते ही उन्होंने उनसे 8700 रुपये की नकदी छीन ली और उन्हें कार से नीचे फेंक दिया। उन्होंने कहा कि वे बाद में फिर मिलेंगे। इस संबंध में पीड़ित की ओर से थाना रामा मंडी में शिकायत दर्ज कराई गई है।