तरनतारन: देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ दिन पहले पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि कटरा हाईवे के लिए जमीन का जल्द अधिग्रहण किया जाए, नहीं तो प्रोजेक्ट रद्द हो सकता है। इसलिए पंजाब सरकार ने अब जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई तेज कर दी है।ताजा जानकारी के मुताबिक, तरनतारन के रख शेख फत्ता गांव में जम्मू कटरा एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर किसान और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं। भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे, लेकिन उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने जमीन पर कब्जा करने के लिए पोकलेन मशीन चलाने का प्रयास किया। किसानों ने मशीनों के सामने लेटकर विरोध जताया. इस बीच पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक भी हुई. किसानों के विरोध को देखते हुए प्रशासन को अपनी मशीनें वापस बुलानी पड़ीं।
इस मौके पर किसानों ने कहा कि पोकलेन मशीन चलने से उनकी धान की फसल बर्बाद हो गयी है। वे शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे लेकिन प्रशासन ने बलपूर्वक उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। किसानों ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और किसानों पर लाठीचार्ज किया. किसानों ने कहा कि जब तक सरकार उन्हें उनकी जमीन का वाजिब दाम नहीं देगी, वे किसी भी हालत में अपनी जमीन सरकार को नहीं देंगे। उधर, इस संबंध में जब एसडीएम तरनतारन सिमरनदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर कुछ जमीनों पर कब्जा किया गया है। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन ने किसानों के साथ धक्का-मुक्की नहीं की, किसानों ने खुद प्रशासन का विरोध किया।