अमृतसर : कई साल पहले एक आदमी को एक जापानी लड़की से प्यार हो गया, फिर उसका एक बच्चा भी हुआ, लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और आदमी तलाक लेकर भारत लौट आया.
बच्चे के मन में अपने पिता को देखने की लालसा जाग उठी और वह उस रास्ते की ओर चल पड़ा जिसके बारे में उसे ज्यादा कुछ नहीं पता था। यह कुदरत की कृपा थी कि वह अपने पिता से मिले और दोनों ने गले मिलकर पहले आंसू बहाए और फिर प्यार बांटा। दरअसल, पंजाब के अमृतसर में लोहारका रोड पर रहने वाले सुखपाल सिंह को पता चला कि उसका बेटा जापान से उसकी तलाश में आया था। चंद सेकेंड में सुखपाल सिंह को 19 साल पहले की अपनी जिंदगी का फ्लैशबैक याद आ गया। कुछ ही मिनटों में सुखपाल सिंह घर पहुंच गये. जब वह घर पहुंचा तो रिन ताकाहाटा वहां खड़ा था । सुखपाल ने उसे देखते ही गले लगा लिया।
रिन ताकाहाता 19 अगस्त को अमृतसर पहुंचे थे। वह अपने पिता की फोटो लेकर फतेहगढ़ चुंडी रोड की गलियों में घूम रहा था। तभी एक दुकानदार ने फोटो देखकर सुखपाल सिंह को पहचान लिया और रिन्न को उसके घर का पता बता दिया। रिन ताकाहाटा ने कहा कि वह ओसाका यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स में पढ़ रहे हैं। कॉलेज की ओर से फैमिली ट्री बनाने का काम सौंपा गया। वंशावली में माता साची ने ताकाहाटा और उसके परिवार के बारे में पूरी जानकारी भरी। लेकिन वह अपने पिता और उनके परिवार के बारे में कुछ भी नहीं जनता था इसके बाद उन्होंने अपने पिता सुखपाल सिंह को ढूंढने का फैसला किया